केबीसी के प्रमोशनल वीडियो के अनुसार, दृष्टिबाधित प्रतिभागी हिमानी बुंदेला केबीसी सीज़न 13 की पहली ‘करोड़पति’ बन गई हैं। प्रोफेशन से एक अध्यापिका हिमानी, उत्तर प्रदेश के आगरा से हैं। बकौल हिमानी, “मैं स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चला रही हूं…मैं चाहती हूं कि बच्चों के लिए ये अभियान हर एक केंद्रीय विद्यालय संगठन में चलाया जाए।”