जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने आज जिले में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की खंडवार और नगरीय निकायवार समीक्षा की। उन्होंने सभी सीईओ और सीएमओ को निर्देशित कर कहा है कि वे एक सप्ताह के भीतर गोबर क्रय के वैकलॉग को पूरा करें और लक्ष्य के अनुरूप गोबर क्रय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने गोबर गोबर से वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट का निर्माण और उसका विक्रय भी लक्ष्य के अनुरूप सामायिक रूप से करने के निर्देश दिए।
राहौद नगर पंचायत सीईओ की 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश –
कलेक्टर ने नगर पंचायत राहौद के सीएमओ राजकुमार साहू द्वारा गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में कोताही बरतने और कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर असंचयी के प्रभाव से उनकी दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ऐसे नगरीय निकाय के सीएमओ और जनपदों के सीईओ को अगस्त माह का वेतन रोकने कहा जिनके द्वारा गोधन न्याय योजना का निर्देशित लक्ष्य एक सप्ताह के भीतर पूरा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौठान में खरीदे गये गोबर के अनुपात में वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार होने चाहिए। गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका सकारात्मक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि पशुपालकों से खरीदे गये गोबर का समुचित उपयोग होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि महिला स्व- सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये खाद का विक्रय भी शत प्रतिशत हो, यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित नगरीय निकाय के सीएमओ और जनपद पंचायत के सीईओ से कहा कि वे स्वीकृत गौठानों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। ऐसे पूर्ण गौठान जहां गोबर खरीदी प्रारंभ नही हुई है, वहां गोबर खरीदी तत्काल प्रारंभ करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि खरीदे गये गोबर के अनुपात में खाद तैयार होने चाहिए। पशु पालकों से खरीदे गये गोबर की राशि का भुगतान नियमित रूप से हों, यह सुनिश्चित किया जाए।
नवागढ़ नगर पंचायत राज्य का पहला स्वावलंबी गौठान बनने की ओर अग्रसर-
बैठक में कलेक्टर ने नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा गौठान के बेहतर संचालन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिले की नगर पंचायत नवागढ़ राज्य का पहला स्वावलंबी गौठान बनने जा रहा है। कलेक्टर ने जिले के अन्य सीएमओ को गोठानों के क्रियान्वयन में नगर पंचायत नवागढ़ के कार्यों का अनुसरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने गौठानों में चारागाह विकास के तहत प्रत्येक गौठान के लिए लक्ष्य के अनुरूप चारागाह विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय सीएमओ को उद्यानों , स्कूल की बाड़ियों, ग्राम पंचायतों में किए जा रहे वृक्षारोपण के लिए वर्मी कंपोस्ट का विक्रय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक गोठान को स्व-सहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित करने की कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने बैठक में नरवा विकास कार्यक्रम की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एडीएम श्रीमती लीना कोसम, एसडीएम सक्ती सुश्री रैना ज़मील, सहायक कलेक्टर सुश्री रोमा श्रीवास्तव, उपखंडों के एसडीएम, जनपदों के सीईओ और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।