कोविड 19 टीकाकरण : 6 अगस्त को इन केंद्रों में होगा वैक्सीनेशन… जानिए…

जांजगीर-चांपा. सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने बताया कि जिले में कोविड-19, टीकाकरण का सत्र 6 अगस्त को जिला अस्पताल, बी. डी. एम. अस्पताल, चाम्पा समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल डिस्पेंसरी शिवरीनारायण बाराद्वार तथा चिन्हांकित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर और उप स्वास्थ्य केंद्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिये कोवैक्सीन एवं कोविडशील्ड की प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज हेतु 186 सत्र आयोजित किया जावेगा।



error: Content is protected !!