रायपुर. कोविड टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़, देश के प्रथम पांच राज्यों में शामिल हो गया है. प्रदेश में कोविड टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। राज्य में कोरोना रोधी टीके लगाने का कार्य जारी है. अब तक एक करोड़ सैंतीस लाख बयानवे हजार से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चौहत्तर प्रतिशत और अट्ठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चौव्वन प्रतिशत लोग कोरोना का पहला टीका लगवा चुके हैं.
इस बीच, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और औसत पॉजीटिविटी दर शून्य दशमलव एक-आठ प्रतिषत पर पहुंच गई है. प्रदेश में कल कोरोना संक्रमण के इकसठ नये मामले सामने आए. वर्तमान में नौ सौ उनसठ मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में चल रहा है.