जांजगीर-चांपा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.आर. बंजारे ने बताया कि 27 अगस्त को जिले के 186 केन्द्रों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त से जिला अस्पताल जांजगीर, बी.डी.एम. अस्पताल चाम्पा, सभी सामुदायिक , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी शिवरीनारायण, बाराद्वार और चिन्हांकित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 186 सत्र आयोजित किए जायेंगे। टीकाकरण केन्द्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिये कोवैक्सीन और कोविशिल्ड का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा।