जांजगीर-चांपा. विधायक नारायण चंदेल ने जनपद पंचायत कार्यालय नवागढ़ में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विकास कार्यों की समीक्षा की. यहां आम जनता को हो रही जन समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए.
इस अवसर पर जनपद सीईओ मोहनीश देवांगन, नवागढ़ तहसीलदार मिंज सहित महिला व बाल विकास, खाद्य विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, पीएम आवास, पीएम आदर्श ग्राम योजना, स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।