जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत घिवरा के सरपंच श्रीमती दुलौरिन बाई भारद्वाज ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया और समस्त ग्रामवासी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
इस दौरान सचिव तुलसी पटेल, उपसरपंच कृष्ण कुमार कश्यप, बलराम साहू, कृष्णा कश्यप, पूर्णिमा कश्यप, श्याम बाई कश्यप, गंगा बाई कश्यप, फोटो बाई यादव, चंदाबाई कश्यप, समारिन बाई केवट, उर्मिला कश्यप, उमाबाई कश्यप एवं समस्त पंचगण उपस्थित थे.