वरिष्ठजनों ने आन बान शान से फहराया तिरंगा, बच्चों ने देशभक्ति गीत, महिलाओं ने डांस की दी प्रस्तुति, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के संघर्ष की गाथा बच्चों को सुनाई

जांजगीर-चांपा. आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, इसके पीछे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सैनानी थे, जिन्होंने संघर्ष करते हुए हमारे भारत देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलाई थी। सैनानियों के बलिदान को याद करते हुए कृष्ण विहार कॉलोनी, घुठिया (कुदरी) में आन, बान, शान से कॉलोनी के वरिष्ठजनों ने तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के उपरांत सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। ध्वजारोहण के दौरान भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ जयकारे, वंदे मातरम के नारे के साथ ही बच्चों को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं, सैनानियों के बलिदान की गाथा को बताया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत से मनमोहा तो वहीं महिलाओं ने देशभक्ति गीत पर डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी।
वरिष्ठजनों ने बताया कि हजारों स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान, अंग्रेजी हुकुमत की यातनाओं को सहने के बाद हमें आजादी मिली। गुलामी के दौर में खुली हवा में सांस लेना भी मुश्किल था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नरेन्द्र भोमिया, एन.पी.बरगाह, जोइधाराम साहू, श्री विरदावन बसंतिया, श्री बंजारे ने बच्चों को इस दिवस के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर शिक्षिका श्रीमती शशि साहू, डॉ. कीर्ति भोमिया ने भी स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके बारे में हर बच्चे को जानकारी होना जरूरी है। बच्चों के असली हीरो आजादी दिलाने वाले नायक होने चाहिए। वहीं श्रीमती कुंती चंद्रा, श्रीमती जयंती यादव आदि महिलाओं ने ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी।
छोटे-छोटे बच्चों ने ‘नन्हा-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं’, गाने पर डांस किया। तो श्रीमती किरण चंद्रा, श्रीमती हेमलता, श्रीमती रानू शर्मा, डॉ. कृति भोमिया, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती ज्योति राठौर, श्रीमती सविता सोनी, श्रीमती कंचन बकावले, श्रीमती श्रद्धासिंग, श्रीमती रानी तिवारी, डॉ. सोमप्रभा राठौर, श्रीमती केशर साहू आदि ने ये मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी सामूहिक गीत गाया। एकल गीत श्रीमती पूजा बघेल, देवेन्द्र यादव ने गाकर शमां बांधा तो वहीं बरखा, साक्षी, एंजेल, काव्या ने सारे जहां से अच्छा, ये देश है वीर जवानों का, आदि गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में मनोज चंद्रा, पुष्पेन्द्र साहू, डॉ. अजय राठौर, संजय बरगाह, विजय राठौर, तरूण कैवर्त, सौरभ शर्मा, विनोद अंचल, श्री सुमित राय, विश्वजीत राठौर, आशीष कश्यप, कमलेश दास, चंदन झा, मनोज अग्रवाल, भुवन झलरिया, बंसत कोसले, डॉ अविष्कार भट्ट, दिनेश चंद्रा, श्रीमती चंद्रकला यादव आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र यादव ने किया।



error: Content is protected !!