जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा की समाज सेवी संस्था हैप्पी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अकलतरा थाना में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार व पुलिसकर्मियों वीपी तिवारी, बी एल. चंद्राकर, अर्जुन जांगड़े, लेख राम को राखी बांध कर रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया. महिला पुलिसकर्मी, जमुना तिवारी व आरक्षक अंजना द्वारा क्लब के सदस्यों को राखी बांधी गई. हैप्पी वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए अकलतरा टीआई मनीष सिंह परिहार ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों से पुलिस प्रशासन वह आम जनता के बीच में मित्रवत संबंध का निर्माण होता है, जोकि बेहतर पुलिसिंग में सहयोगी होता है.
श्री परिहार द्वारा राखी बांधने आई क्लब की सदस्यों से सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने व साइबर क्राइम से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपायों के बारे में चर्चा की व सोसायटी के प्रयासों को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की अपील की.
हैप्पी वेलफेयर सोसाइटी अकलतरा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नामदेव व सचिव आयुष शर्मा ने बताया कि जनता की सेवा में लगे होने की वजह से पुलिसकर्मियों की कलाइयां त्यौहार में भी सूनी रह जाती थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था द्वारा थाना में रक्षाबंधन के कार्यक्रम मनाए जाने का निर्णय लिया गया था, जो कि विगत 10 वर्षों से जारी है व भविष्य में भी इसे जारी रखने का प्रयास किया जाएगा.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पायल श्रीवास, हर्षा टंडन, प्रज्ञा तिवारी, दीपा लामा, अंकिता सिंह, अलका टंडन, दिव्या लामा, रूपा यादव, चित्रलेखा, शशि सिंह, प्रिया सिंह, प्रमिला सिंह, पूजा टांडेकर, मुस्कान साहू, श्रेया शर्मा ,पूजा यादव, शशि यादव, श्रीमती उषा राठौर, श्रीमती रजनी साहू, श्रीमती सत्यभामा वैष्णव एवं सदस्य पिंटू बरेठ, कान्हा अग्रवाल, सूर्यकांत नामदेव, प्रवीण टंडन,संजीव राठौर, शिवराज सिंह, निखिल चक्रधारी, अमन टंडन, शुभम जायसवाल, राजू भास्कर एवं अन्य उपस्थित थे.