जांजगीर-चांपा. शासन के आदेशानुसार चिटफंड कंपनियों से धन वापसी के लिए निवेशकों से आवेदन प्राप्त करने की अवधि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई है। पूर्व में निवेशकों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त थी। चिटफंड कंपनियों में निवेशकों की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आवेदन प्राप्त करने की तिथि में वृद्धि की गई है।