जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने हत्या के आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. घटना 2 अगस्त की रात की है. ड्राइवर से युवक ने चलते ट्रक में चाकू अड़ाकर जब रुपये की मांग की तो ड्राइवर ने युवक को धक्का देकर गिरा दिया और नीचे गिरने से युवक की मौत होने के बाद उसके शव को कोरबा रोड में 10 किमी दूर झाड़ी में फेंक दिया. खास बात यह है कि आरोपी ड्राइवर ही ट्रक का मालिक भी है.
चाम्पा पुलिस के मुताबिक, 4 अगस्त को थाना पहुंचकर घठोली चौक निवासी ज्योति सूर्यवंशी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति अविनाश सूर्यवंशी, 2 अगस्त से लापता है. मामले की पुलिस जांच कर रही थी.
इसी बीच 4 अगस्त को चाम्पा थाने पहुंचा और बताया कि 2 अगस्त की रात करीब 9 से 10 बजे चाम्पा के घठोली चौक के पास 3 युवक पहुंचे और ट्रक को रुकवाकर रुपये की मांग की. इस दौरान 2 युवकों को 6 सौ रुपये दिया तो वे दोनों ट्रक से उतर गए. यहां ड्राइवर साइड में तीसरा युवक अविनाश सूर्यवंशी, ट्रक ड्राइवर से रुपये और मोबाइल की मांग करने लगा और ड्राइवर के गले चाकू में अड़ा दिया. इसके बाद ड्राइवर दीपक कुमार ने युवक को धक्का दे दिया. इससे युवक नीचे गिर गया. यहां नीचे उतरकर ड्राईवर ने देखा तो युवक की मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ने युवक के शव को ट्रक के केबिन में रखा और चाम्पा से 10 किमी दूर मड़वारानी के पास झाड़ी में शव को फेंक दिया.
ड्राइवर ने जब यह वाक्या बताया तो पुलिस के होश उड़ गए. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि कुछ लोगों को उसने घटना की जानकारी दी तो उन लोगों ने पुलिस के पास जाने की सलाह दी तो वह थाने में पहुंचा है.
ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत जुर्म दर्ज किया और ड्राइवर के मेमोरेंडम पर युवक के शव को बरामद किया. इसके बाद हत्या के आरोप में आरोपी ड्राइवर दीपक को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.