नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी स्कूलों के शिक्षकों से प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाए जाने का आग्रह किया है. एक ट्वीट में श्री मांडविया ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस से पहले टीकाकरण करने को कहा गया है.
इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए अब तक एक करोड़ चालीस लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें एक करोड़ नौ लाख पच्चीस हजार से अधिक लोगों को पहली डोज और तीस लाख चौहत्तर हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.