राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मुख्यमंत्री ने किसानों के खाते में एक हजार पांच सौ बाईस करोड़ रूपए की दूसरी किस्त की राशि अंतरित की

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सद्भावना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के धान और गन्ना उत्पादक करीब इक्कीस लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत एक हजार पांच सौ बाईस करोड़ रूपये की इनपुट सब्सिडी का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया. इस राशि में से धान उत्पादक किसानों के खाते में पंद्रह सौ करोड़ और गन्ना उत्पादक किसानों के खाते में बाईस करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से खरीदे गए गोबर तथा गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को नौ करोड़ तीन लाख रूपये की राशि का ऑनलाइन अंतरण भी किया. इस राशि में से गोबर खरीदी के एवज में पशुपालकों और ग्रामीणों को एक करोड़ रूपये, स्व-सहायता समूहों को लाभांश के रूप में दो करोड़ पचपन लाख रूपये और गौठान समितियों को पांच करोड़ अड़तालीस लाख रूपये का भुगतान किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजीव आश्रय योजना के हितग्राहियों को पट्टे भी वितरित किए.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के भाटागांव में निर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर, शहीद भगत सिंह चौक में नवनिर्मित शेड, कलेक्टोरेट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग शिलालेख और फाफाडीह चौक में स्थित शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया। वहीं, राजधानी रायपुर की जीवनदायिनी खारून नदी के जल को प्रदूषण से बचाने के लिए छह एम.एल.डी. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी लोकार्पण किया.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.



इसे भी पढ़े -  होली की रहेगी धूम, गुब्बारे और तोरण से सजेगा महाकाल यादराम बाबा का धाम, भक्तों में खासा उत्साह

error: Content is protected !!