जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के सतनाम भवन में आयोजित निःशुल्क महिला प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें सिलाई , पार्लर, मार्शल आर्ट, पेपर बैग निर्माण प्रशिक्षण को शामिल किया गया. साथ ही, नारी परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह थे. उन्होंने नारी विषय पर अपना उद्बोधन दिए और कहा कि जो प्रशिक्षण मिल रहा है, उसे ध्यानपूर्वक एकाग्रता से सीखें, क्योंकि समय बार-बार नही मिलता, इसलिए पूरी ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ें. मुख्य अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रोत्साहन करते हुए. उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए इनाम में मेडल कलम दिए, वहीं संस्थान को एक सिलाई मशीन देंगे, जिससे क्षेत्र की बालिकाएं एवं महिलाए निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ सके.
कार्यक्रम की नारी परिचर्चा में प्रथम ईनाम रागिनी खरे, बबली, तात्कालिक भाषण में निकिता दिवाकर, संजना साहू, कला खरे, करिना, सुनीता, चंचल टंडन आदि बालिकाओं को पुरस्कार मिला.
कार्यक्रम में यूनिशा टंडन, उमेशकांत एवं नारायण टंडन , राजकिरण बर्मन, एवं समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे.