इंग्लैंड के क्रिकेटर क्रिस वोक्स, डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने नैशनल ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है. यह मैनचेस्टर में इंग्लैंड-भारत के 5वें टेस्ट के रद्द होने के एक दिन बाद आया है। पंजाब किंग्स के डेविड मलान की जगह फ्रैंचाइज़ी ने दक्षिण अफ्रीका के ऐडेन मार्करम को शामिल किया है.
वोक्स दिल्ली कैपिटल्स और बेयरस्टो एसआरएच का हिस्सा थे.