जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर छेड़छाड़ करने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लड़की की मांग में सिंदूर भरकर तस्वीर वायरल की गई थी. आरोपियों में 1 युवती भी शामिल है. तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मामला 18 अगस्त का है. नाबालिग लड़की को बर्थडे मनाने युवती रेनू सूर्यवंशी ने बुलाया था, जिसके बाद धनराज सूर्यवंशी और अभिषेक सूर्यवंशी ने छेड़छाड़ की. यहां नाबालिग लड़की की मांग भरते फ़ोटो भी ली गई और लड़की को धमकी दी गई कि वह किसी को ना बताए.
इस बीच आरोपी युवती ने लड़की की मौसी के मोबाइल में सिंदूर भरने की तस्वीर भेज दी. इसके बाद लड़की के परिजन को पता चला. इससे पहले वह डरकर घटना की जानकारी नहीं बताई थी. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक दिन पहले जुर्म दर्ज किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.