विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत रहेंगे जिले में 2 दिन, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डॉ महंत 30 सितंबर को दोपहर 1ः30 बजे जिले की नगर पंचायत सारागांव पहुचेंगे और यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सारागांव से प्रस्थान कर ग्राम गोविन्दा-बम्हनीडीह में सायं 4ः30 बजे, ग्राम पंचायत बम्हनीडीह में सायं 5 बजे और जांजगीर में सायं 6 बजे आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे सारागांव पहुचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ महंत 1 अक्टूबर को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। शनिवार 2 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे नगर पंचायत सारागांव में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सारागांव से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2ः30 बजे सक्ती में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ महंत सायं 4 बजे सक्ती से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।



error: Content is protected !!