BIG NEWS : कल से लापता बुजुर्ग की लाश तालाब में मिली, बिलासपुर से पहुंची थी रेस्क्यू टीम, दशगात्र के दौरान तालाब में नहाने गया था बुजुर्ग

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के मेकरी गांव में कल से लापता 55 साल के बुजुर्ग की लाश तालाब में मिली है. कल जब काफी खोजबीन के बाद बूजुर्ग का कुछ पता नहीं चला तो आज जिले और बिलासपुर के गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर बुजुर्ग का पता लगाया और तालाब से बूजुर्ग के शव को बरामद किया. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
पामगढ़ थाना के प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि मेकरी गांव के 55 वर्षीय बीरन साहू, एक व्यक्ति के दशगात्र में शामिल होने गया था. इस बीच तालाब नहाने भी गया. यहां बूजुर्ग अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद बूजुर्ग का पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई.
लोगों ने बताए अनुसार, आज जिले और बिलासपुर के गोताखोरों की टीम को बुलाकर तालाब में रेस्क्यू कराया गया तो करीब आधा घण्टे के भीतर बुजुर्ग का शव तालाब से बरामद किया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.



error: Content is protected !!