राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर-कोरबा बलौदा और अकलतरा तहसील में मुआवजा वितरण की तैयारी के लिए शिविर 25 से 27 सितंबर तक

जांजगीर-चांपा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130ए बिलासपुर-कोरबा भू-अर्जन पश्चात मुआवजा वितरण करने के लिए संबंधित भूमि स्वामी से दस्तावेज जमा करवाने के लिए बलौदा और अकलतरा तहसील के संबंधित निकायों में 25 से 27 सितंबर तक शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जारी प्रेसनोट के अनुसार अकलतरा तहसील के ग्राम पंचायत सोनादुला, अमलीपाली, चंदनिया व पिपरदा और बलौदा तहसील के ग्राम पंचायत बक्सरा, हरदीविशाल, चारपारा, भिलाई, कोरबी और नगर पंचायत बलौदा में 25 से 27 सितंबर तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। संबंधित भूस्वामी शिविर में उपस्थित होकर दस्तावेज (बी-1, पी-2, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दो नया फोटो, रसीदी टीकट, बैंक पासबुक आईएफएससी कोड सहित और मोबाईल नंबर) जमा कर सकते है।



error: Content is protected !!