जांजगीर-चाम्पा. ठेकेदार संघ चांपा द्वारा नगर पालिका चांपा में पदस्थ कार्यपालन अभियंता अजीत तिग्गा की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और ईई को हटाये जाने की मांग की जा रही है. चाम्पा में पिछले 15 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
प्रेसवार्ता के दौरान चांपा के ठेकेदारों ने बताया कि 16 अगस्त से नगर पालिका चांपा के सामने पंडाल लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है. ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका के सीएमओ एवं कार्यपालन अभियंता द्वारा लगातार शासन के निर्धारित नियम कायदों का उल्लघंन किया जा रहा है, जिससे ठेकेदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदार संघ द्वारा अपनी सभी परेशानियों से नगर पालिका अध्यक्ष, एवं सीएमओ को अवगत करवाकर समस्या समाधान करने की मांग की गई थी, जिसमें अध्यक्ष की पहल के बाद नगर पालिका सभाकक्ष में ठेकेदार एवं अधिकारियों के समन्वय के लिये 4 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया था.
इसके बावजूद अधिकारियों केे रवैये में कोई बदलाव नहीं आया, जिसके बाद ठेकेदारों द्वारा ईई को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रेसवार्ता के दौरान ठेकेदारों ने कई गंभीर आरोप, पालिका प्रशासन पर लगाया है.







