रायपुर. प्रदेश में मानसून की गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं. आज दोपहर बाद राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. करीब दो घंटे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ. साथ ही कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक, निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. साथ ही, हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा भी विस्तारित है, वहीं मानसून द्रोणिका अरब सागर से छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में भी बारिश हो रही है. अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, वहीं दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी गई है.