जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने दादी की हत्या करने वाले आरोपी पोते को गिरफ्तार किया है. मामला आमनदुला गांव का है. आरोपी का नाम अजीत चन्द्रा है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, युवक अजीत चन्द्रा ने अपनी दादी बुधियारी बाई से 1 हजार रुपये मांगा और जब उसकी दादी ने रुपये नहीं होने की बात कही तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और तैश में आकर डंडे से अपनी दादी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसके बाद मौके पर ही बुधियारी बाई की मौत हो गई.
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और आरोपी पोते अजीत चन्द्रा को गिरफ्तार किया है.