रिकॉर्ड हाई से 9500 रुपये कम हुई सोने की कीमत, गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस …देखें आज का भाव

नई दिल्ली. सोने-चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है, MCX पर सोना वायदा की कीमतों में 4 दिनों में तीसरी बार गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 46,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 63,155 रुपये प्रति किलोग्राम आ गई है।
बता दें सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई से अभी भी 9500 रुपये नीचे ट्रेड कर रही हैं। इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,791.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 23.65 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लेटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 958.73 डॉलर हो गया।



error: Content is protected !!