नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में रातों-रात आई गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 1,130 रुपये टूट कर 45,207 रपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी ha।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,337 रपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 708 रपये की गिरावट लेकर 60,183 रपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,891 रपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुईं थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त लेकर 1,762 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही है।