कागज में उपतहसील, विधायक के नेतृत्व में होगा धरना प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा जा चुका है ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के भोथिया गांव में उप तहसील है, लेकिन यह कागजों में संचालित है. यहां अधिकारी की पोस्टिंग है और ना ही कर्मचारियों की. और ना ही, उप तहसील का कोई भवन है. घोषणा के बाद भोथिया को उप तहसील बनाने की औपचारिकता पूरी की गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को उप तहसील का लाभ नहीं मिल रहा है और उन्हें आज भी जैजैपुर जाकर काम कराना पड़ रहा है.



जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे से भोथिया के गांधी चौक के पास धरना प्रदर्शन किया जाएगा और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस आशय का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. धरना देकर भोथिया को तहसील का दर्जा देने, तहसीलदार और कर्मचारियों की नियुक्ति और भवन निर्माण करने की मांग की जाएगी. विधायक केशव चन्द्रा ने क्षेत्र के लोगों से धरना में शामिल होने की अपील की है.

आपको बता दें, 25 जनवरी 2002 को भोथिया को उपतहसील बनाया गया था, तब से लेकर अब तक इस उप तहसील में कामकाज शुरू नहीं हो सका है. आन्दोलन होने पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का दावा किया जाता है, लेकिन उसके बाद कोई पहल नहीं हो रही है, जिसकी वजह से जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा को एक बार फिर धरना आंदोलन करना पड़ रहा है. इस मांग को लेकर विधायक द्वारा पहले भी आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा सुध नहीं लेने से क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं और तहसील के काम से लोगों को अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है.

error: Content is protected !!