रायपुर. प्रदेश में छह सितंबर के बाद व्यापक वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय आंध्रप्रदेश और उसके आसपास स्थित है. इसके प्रभाव से अगले चौबीस घंटों के दौरान दक्षिण बस्तर के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.