छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नाले फिर से लबालब हो गए हैं, वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, 21​ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है.
शनिवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे, वहीं दोपहर बाद राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश से जिंदगी थम गई. शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. कई गाड़ियां घंटों संड़कों में फंसी रही.
आपको बता दें कि शनिवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई.



आने वाले 4 दिन महत्वपूर्ण
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले 4 दिन बारिश को लेकर महत्वपूर्ण बताया है, वहीं प्रदेश के 21 जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है. इनमें बिलासपुर और सरगुजा सम्भाग के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!