बिलासपुर. संभाग आयुक्त बिलासपुर के सभाकक्ष में आयोजित जल संसाधन विभाग के समीक्षा बैठक में जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगल्ले ने बैठक में किसानों के ज्वलंत मुद्दें को अधिकारियों के समक्ष रखा और प्रश्न उठाया कि प्रदेश में अमानक स्तर के रासायनिक दवाएं क्यों बिक रही है ?
इन दवाओं को बाजार में बिना जांच के, बिना मानक और बिना प्रमाणित के धड़ल्ले से बिक्री हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि हो रही है. इससे किसानों के ऊपर दोहरी भार पड़ रही हैं. फसलों की बीमारियों की रोकथाम में ये दवाएं फेल साबित हो रही है, जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
आखिर ये अमानक दवाएं, किसकी सहमति से बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं. इन दवा निर्माता कंपनियों की जांच की जाए, ताकि किसानों को सही दवाएं मिल सके और किसानो को हो रही आर्थिक हानि को रोका जा सके.