जांजगीर-चाम्पा. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) की पामगढ़ विधानसभा कार्यकारणी की घोषणा की गई है, जिसमें विजय यादव को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर की है.
नियुक्ति के बाद विजय यादव ने कहा है कि जिस भरोसे से उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है, उस पर वे खरा उतरने का हरसम्भव प्रयास करेंगे और छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्परता व सक्रियता से कार्य किया जाएगा.