जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर ‘सेवा ही समर्पण’ के तहत विधायक नारायण चन्देल ने दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल और श्रवण यंत्र का वितरण किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पीएम का जन्मदिन मनाया और सेवा ही समर्पण के तहत कार्य करने के लिए आत्मप्रेरित हुए. ट्रायसाइकिल मिलने के बाद दिव्यांगों ने कहा कि विधायक की ओर से उन्हें आज मदद मिली है. अब उन्हें कहीं भी आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
यहां विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि आज से आगामी 20 दिनों तक पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा ही समर्पण के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्वच्छता और गरीबों की सेवा की दिशा में कार्य किया जाएगा और गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी. विधायक ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने की योजना बनाई है, जिसका देश भर में 80 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है. यह मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो गरीबों के लिए वरदान है.