नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
जैजैपुर थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि 20 सितम्बर को दतौद गांव के धनेश्वर आदित्य ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, 2018 में शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बिलारी गांव के योगेश खूंटे ने उसे, पत्नी और उसके साढ़ू को छात्रवास अधीक्षक और चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये लिया और उसके बाद नौकरी नहीं मिली, ना ही रुपये को वापस किया.
आरोपी के बैंक खातों में रुपये जमा किए गए थे.
इसके बाद आरोपी योगेश खूंटे के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!