जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल के ब्रिज में एक शख्स की लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और ब्रिज में फंसे शख्स के शव को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
अकलतरा थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि नहर में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची है और शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा. इसके बाद शव की पहचान की कोशिश की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से शख्स की मौत का कारण का पता चल सकेगा.