पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, धोखाधड़ी के आरोप में हुई कार्रवाई, खाते की राशि में की हेराफेरी

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने खाते से रकम की हेराफेरी करने वाले पोस्टमास्टर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी पोस्टमास्टर सुनील सांडे, सेमरा गांव के पोस्ट ऑफिस में पोस्टेड है और शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बुदेला गांव का रहने वाला है.
नवागढ़ थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि अवरीद गांव निवासी शिवाजी सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पोस्ट ऑफिस सेमरा में सुकन्या योजना के तहत उसकी 2 बेटियों का खाता है. एक 2015-16 में तो दूसरा खाता 2018 में खुला था. दोनों खाते में वह 12-12 हजार जमा करता था. जनवरी 2021 में पता चला कि पोस्टमास्टर ने खाते से राशि की हेराफेरी की है. इस पर मुख्य डाकघर से पता करने पर दोनों खाते की एक-एक क़िस्त 12-12 हजार रुपये, पोस्टमास्टर द्वारा जमा नहीं करने की बात सामने आई. इस बीच मार्च 2021 में पोस्टमास्टर ने ऑडिट के नाम पर दोनों पासबुक को जमा करा लिया और फिर मांगने पर पोस्टमास्टर ने गुम होने की बात कही.
इस पर शिवाजी सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पोस्टमास्टर सुनील सांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 के तहत जुर्म दर्ज किया. इस दौरान पोस्टमास्टर फरार था. आज आरोपी पोस्टमास्टर सुनील सांडे को गिरफ्तार किया.
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि दोनों खाते के 12-12 हजार रुपये को खर्च कर दिया है और दोनों पासबुक को नहर में फेंक दिया है. इस पर धारा 201 भी जोड़ी गई और आरोपी पोस्टमास्टर सुनील सांडे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



error: Content is protected !!