सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, इस तारीख तक होगी प्रक्रिया… जानिए..

जांजगीर-चांपा. जिले के अंतर्गत 11 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं की प्रत्येक संस्था के लिए 03 सुरक्षा गार्ड रखे जाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रजिस्टर्ड एवं पुलिस हेड क्वाटर से पंजीकृत ऐसे इच्छुक सुरक्षा एंजेसी जो छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण करते हों, अपना निविदा, प्रस्ताव कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जांजगीर (कुलीपोटा) में 8 सितबंर को दोपहर 12 बजे तक रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। प्राप्त निविदा से 9 सितम्बर को दोपहर 1 बजे समिति के सदस्यों के सक्षम खोला जाएगा। उक्त समय में सुरक्षा एजेंसी अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रह सकते हैं।
विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जांजगीर के नोटिस बोर्ड तथा जिले की वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्रंदरहपत.बींउचंण्हवअण्पद से प्राप्त की जा सकती है।



error: Content is protected !!