SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किए दो सबसे बड़े अलर्ट, लग सकता है बड़ा झटका

नई दिल्ली. एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए दो जरूरी अलर्ट जारी किए हैं। पहला अलर्ट-एसबीआई ने ग्राहकों को महीने के अंत तक अपने पैन को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा है।
बैंक ने आगे कहा है कि अगर वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
एसबीआई ने ट्वीट किया, ‘हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें।’
एसबीआई के ट्वीट में आगे कहा गया है कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा।
दूसरा अलर्ट: एसबीआई ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि करीब 120 मिनट तक बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज ठप रहेंगी।
बैंक ने बताया कि 15 सितंबर को रात 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच करीब 120 मिनट तक मेंटेनेंस का काम होगा। इस दौरान ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, योनो एसबीआई, योनो लाइट और यूपीआई की सर्विसेज नहीं मिलेंगी।



error: Content is protected !!