रायपुर. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 6 सितम्बर को सरगुजा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. टेकाम 6 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे रायपुर पुलिस ग्राऊण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा नगरीय प्रशासन एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के साथ अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अम्बिकापुर सर्किट हाऊस में प्रातः 10.40 बजे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। डॉ. टेकाम शाम 4.30 बजे अम्बिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।