मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की, संघ की मांगों का परीक्षण करने प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में गठित की जाएगी कमेटी

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और मांगों के संबंध में उनके साथ विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी, जो छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ की मांगों का परीक्षण कर तीन माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के उपाध्यक्ष शिव मिश्रा, सचिव सुखनंदन यादव एवं महासचिव कौशल अवस्थी शामिल थे।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

error: Content is protected !!