24 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘जंगल क्रूज़’, ये एक्टर आएंगे नजर… ‘डिज्नी के जंगल क्रूज़’ से प्रेरित है फिल्म

नई दिल्ली. हॉलीवुड फिल्म ‘जंगल क्रूज़’ भारत में 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.
ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट अभिनीत यह फिल्म जुलाई में ही विदेश में रिलीज हो गई थी और इसके सीक्वल का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है.
फिल्म प्रसिद्ध डिज्नीलैंड थीम पार्क राइड की ‘डिज्नी के जंगल क्रूज़’ से प्रेरित है.
जैम कोलेट-सेरा द्वारा निर्देशित, ‘जंगल क्रूज़’ में एडगर रामिरेज़ और जैक व्हाइटहॉल, जेसी पेलेमन्स और पॉल जियामाटी भी नजर आएंगे.



इसे भी पढ़े -  अर्टिगा, इनोवा को टक्कर देने आ रही 4 धांसू 7-सीटर, 2025 में होगी लॉन्च! जानिए संभावित फीचर्स

error: Content is protected !!