चंडीगढ़. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के लगभग सभी राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है. साथ ही स्कूलों को भी खोल दिया गया है, वहीं तीसरी लहर और आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि पंजाब सरकार ने भी लॉकडाउन संबंधि पाबंदी 30 सितंबर तक बढ़ा दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने लॉकडाउन संबंधि पाबंदियां 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. इस दौरान सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों, आयोजनों में सिर्फ 300 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.