जिला ओलंपिक संघ की बैठक सम्पन्न हुई, कई विषयों पर हुई चर्चा

जांजगीर-चाम्पा. जिला ओलंपिक संघ जांजगीर चाम्पा की कामकाजी बैठक आज नेताजी चौक स्थित कार्यालय में कराते संघ के अध्यक्ष सनत राठौर एवं अमर सुल्तानिया, संघ के अध्यक्ष हितेश यादव, हरि पटेल, छ.ग. हाकी संघ के सहसचिव गोपेश्वर कहरा के उपस्थित में किया गया। सर्वप्रथम सभी खेल संघो के पदाधिकारियों के परिचय उपरांत संघ के सचिव जितेन्द्र तिवारी ने ओलंपिक संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सनत राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में खेल की अपार संभावना है, यदि हम निःस्वार्थ भाव से तन, मन, धन अर्पित करें और प्रतिभावान खिलाड़ी को मंच प्रदान करें तो कोई संदेह नहीं है कि जिले का खिलाड़ी भी बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेगा। छ.ग. हाकी संघ के सहसचिव गोपेश्वर कहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ओलंपिक संघ अपने आप में बहुत बड़ी संस्था है, उसकी जिम्मेदारी भी बड़ी है। सभी खेल संघ व ओलंपिक संघ आपसी सामंजस्य से कार्य करे तो खेल हमेशा जिंदा रहेगा। अमर सुल्तानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला का खेल का गौरवशाली इतिहास है, हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस परम्परा को जीवित रखे। विभिन्न खेल संघो की ओर से आमंत्रित सुझाव में ओलंपिक दिवस के दिन जिला स्तरीय प्रतियोगिता व वरिष्ठ खिलाड़ियो का सम्मान करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हितेश यादव, वरूण पाण्डेय( कराते संघ), नरेन्द्र राठौर(सायकलिंग), ब्रिजेश अग्रवाल(बेडमिंटन), अनिल कुर्रे, हरि पटेल(कबड्डी), महेन्द्र राठौर, शाहीद खान(थ्रोबाल), सुधीर अग्रवाल, धर्मेन्द्र यादव (एथलेटिक्स), साक्षी पाण्डेय (बॉक्सींग), अखिलेश कौशिक(तैराकी) सनत वर्मा (खो-खो), धनेश्वर पटेल (जिमनास्टिक), धर्मेन्द्र राणा(रेसिंग), संतोष गुप्ता (ताइक्वाण्डो), रमेश सोनवानी, अजीत गढ़ेवाल, देवा गढ़ेवाल, रवि पाण्डेय (ताइक्वाण्डो), अमितेश राठौर, बाबुलाल सिदार, राजेन्द्र गिरोलकर(वेट लिफ्टींग) सुनील शर्मा (नेटबाल), लक्ष्मी प्रसाद, राजा, अंचल, पंकज सहित बड़ी संख्या में खेल संघ पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हितेश यादव ने किया।



error: Content is protected !!