नाबालिग लड़की को झांसा देकर भगाया, फिर किया दुष्कर्म, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने नाबालिग लड़की को झांसा देकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
19 सितम्बर को डभरा क्षेत्र के कुसमुल गांव के युवक सागर धिरहे, नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर रायपुर भगा ले गया और उससे 3 बार शारीरिक सम्बंध बनाया. मामले में अपहरण की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग लड़की की पुलिस ने तलाश शुरू की तो लड़की के रायपुर में होने का पता चला.
इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवक सागर धिरहे ने उससे कई बार दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 366 ( क ), 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



error: Content is protected !!