जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, कंचनपुर चौक के पास एक शख्स, रोड किनारे देशी कट्टा लेकर घूम रहा है, इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कट्टा के साथ पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक यादव, बाराद्वार क्षेत्र के रेड़ा गांव का रहने वाला बताया. युवक द्वारा कट्टा का वैध दस्तावेज नहीं देने पर उसे गिरफ्तार किया गया और रिमांड पर भेजा गया है.