ग्रामीण बैंक से रुपये निकलवाकर लौट रहे शख्स से 1 लाख की लूट, बाइक सवार 2 युवकों ने की लूट, सीसी टीवी में कैद हुए लुटेरे

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार में ग्रामीण बैंक से 1 लाख रुपये निकलवाकर लौट रहे शख्स से बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. दोनों लुटेरे सीसी टीवी में कैद हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि नगरदा क्षेत्र के झिका गांव का रहने वाला रामलाल सिदार, अपने बेटे के साथ ग्रामीण बैंक बाराद्वार पहुंचा था और बैंक से 1 लाख रुपये निकलवाकर दोपहर साढ़े 3 बजे घर लौट रहे थे. बाराद्वार के बस स्टैंड के पास मेन रोड में फल खरीदने के लिए कुछ देर रुके. इसी बीच 2 बाइक सवार युवक पहुंचे और झोले में रखे 1 लाख रुपये को छिनकर सारागांव की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना पीड़ित रामलाल सिदार ने बारद्वार थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने तफ़्तीश शुरू की.
पुलिस ने सीसी टीवी खंगाले तो बाइक सवार दोनों बदमाशों की तस्वीर सीसी टीवी में कैद हुई है. पुलिस इसी आधार पर लुटेरों की पतासाजी कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!