जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में 30 अक्टूबर को राज्य सरकार की वादाखिलाफी को लेकर कृषक चेतना मंच के बैनर तले किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. धरना आंदोलन के लिए 8 बिंदु शामिल है.
किसानों ने नवागढ़ ब्लॉक के हरदी गांव में बैठक की और 8 बिंदु पर धरना आंदोलन की रणनीति बनाई. यहां क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों के किसान शामिल हुए.
कृषक चेतना मंच के संयोजक राजशेखर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के साथ लगातार वादाखिलाफी की जा रही है, जिससे किसान परेशान हैं. 8 बिंदुओं में शामिल है, इसमें किसानों को बीज निगम में उत्पादन प्रोत्साहन राशि और बीज की राशि नहीं दी जा रही है. आवारा पशु को गोठान में रखने की व्यवस्था करने, धान खरीदी के लिए बारदाना उपलब्ध कराने, फौती कटवाने में सरलीकरण करने और पूर्व रमन सरकार के वक्त के 2 साल का बोनस देने की मांग की गई है.