BIG NEWS : जांजगीर. मेडिकल दुकान संचालक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, मोबाइल और लूट की रकम बरामद

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने मेडिकल दुकान संचालक से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 20 सितम्बर की रात्रि 10 बजे सपोस स्थित मेडिकल दुकान को बंद कर संचालक दिगम्बर पटेल, बाइक से फलियामुड़ा गांव लौट रहा था. इस बीच वह गाड़ापाली के तराईभाठा पहुंचा था, तभी पीछे से 2 बदमाश पहुंचे और धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद मेडिकल दुकान संचालक से मारपीट की और मोबाइल, नगदी लूटकर फरार हो गए.
मामले की रिपोर्ट पर डभरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 394, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया और लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश शुरू की.
संदेह के आधार पर बगरैल गांव के दुर्गेश दास महन्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके दोस्त राहुल दीवान और टेकलाल कुर्रे के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल और रकम को बरामद किया है.



error: Content is protected !!