शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर गोठान व चारागाह के लिए ग्राम पंचायत को सौंपा गया, जनपद सीईओ और तहसीलदार की टीम ने की कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के मार्गनिर्देशन में राजस्व विभाग द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है। साथ ही, अतिक्रमण मुक्त शासकीय भूमि को सुरक्षित रखने की कार्य योजना बनाई जा रही है।
एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने बताया कि बलौदा तहसील के ग्राम बक्सरा में गोठान व चारागाह के लिए प्रस्तावित 4.329 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। समझाइश देने पर ग्रामीणों ने स्वेच्छा से शासकीय भूमि से कब्जा हटा लिया। इस भूमि को गौठान निर्माण एवं चरागाह के लिए ग्राम पंचायत को सौंपा गया।
कार्रवाई के दौरान बलौदा जनपद सीईओ आकाश सिंह, तहसीलदार अखिलेश विश्वकर्मा, सरपंच, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और पुलिस जवान उपस्थित थे।



error: Content is protected !!