जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने जैतखाम तोड़ने के आरोप में कटारी गांव के सरपंच और एक अन्य शख्स के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और मामले में पुलिस तफ़्तीश कर रही है.
सक्ती एसडीओपी मोहम्मद तस्लीम आरिफ ने बताया क़ि बैधनाथ टण्डन और अन्य के द्वारा थाने में शिकायत की गई थी, कटारी गांव में बने जैतखाम को सरपंच श्याम कुमार केंवट और सुककुमार नवरंग द्वारा तोड़ा गया है. इस पर मालखरौदा पुलिस ने आईपीसी की धारा 295, 109 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ( नृशंसता निवारण ) अधिनियम 1989 ( संशोधन 2005 ) की धारा 3 ( 1 ) ( टी ) के जुर्म दर्ज किया है और मामले में विवेचना की जा रही है.