हरी लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर द्वारा 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

जांजगीर-चांपा. जिले के बनारी के प्रतिष्ठित हरीलीला ट्रस्ट द्वारा आगामी 16 अक्टूबर को श्री अग्रसेन भवन नैला में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक एक दिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा समाजसेवी लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन के मौके पर चिकित्सा के क्षेत्र में तथा विभिन्न सेवा के कार्य किए जाएंगे.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए हरीलीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के अमर सुल्तानिया ने बताया कि 16 अक्टूबर को आयोजित निशुल्क स्वास्थय शिविर में हृदय रोग, अस्थि रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्वास्थ संबंधी रोग, स्त्री रोग एवं शिशु रोग, पेट, लीवर, किडनी एवं अन्य जटिल रोगों के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा.
इस चिकित्सा शिविर में प्रमुख रूप से एमएस ऑर्थो गोल्ड मेडलिस्ट अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेंन्द्र उपाध्याय, एमडी डीएम कार्डियोलॉजी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलकांत आदिले, एमएस एमटीएस हृदय रोग सर्जन डॉक्टर निशांत चंदेल, उदर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल, एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डॉक्टर आरजी धृतलहरे, एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर जगदीश औरैया सहित शिविर में स्त्री रोग एवं शिशु रोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न चिकित्सकों की निःशुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। महावीर इंटरकन्टीनेनशल रायपुर के स्पेशल चिकित्सका बसों द्वारा शिविर में नेत्र एवं कान की निःशुल्क जांच, निःशुल्क चश्मा वितरण, निःशुल्क केटरेक्ट ऑपरेशन किया जायेगा।
साथ ही हृदयम हार्ट एण्ड वेसकुलर इंस्टीट्यूट, एवं उपाध्याय हॉस्पिटल स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर में उपस्थित रहेंगे। हरीलीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के अमर सुल्तानिया ने बताया कि श्री अग्रसेन भवन नैला जांजगीर में आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर हेतु संबंधित व्यक्ति मोबाइल नंबर 7880009456 पर संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं.
अमर सुल्तानिया ने कहा है कि यह निशुल्क चिकित्सा शिविर सभी प्रकार के रोगो के उपचार के लिए काफी फायदेमंद है, तथा जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न स्थानों के सभी जरूरतमंद लोगों से हरीलीला ट्रस्ट ने भी अपील की है कि वह इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।



error: Content is protected !!