अगर क्रिकेट में पैसे नहीं होते तो मैं किसी पेट्रोल पंप पर काम कर रहा होता : हार्दिक पांड्या

आईपीएल में पैसों के प्रति खिलाड़ियों के आकर्षण को लेकर बात करते हुए भारतीय ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है, “पैसा अच्छा है…इससे कई चीज़ें बदलती हैं…नहीं तो मैं किसी पेट्रोल पंप पर काम कर रहा होता।” उन्होंने कहा, “एक गलत धारणा है…लोगों को पैसे के बारे में बात नहीं करनी चाहिए…नहीं पता…अगर पैसा नहीं होगा…तो कितने लोग क्रिकेट खेलेंगे।”



इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!