जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा थाना क्षेत्र के दर्राभाठा गांव में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है. ग्रामीणों ने थाने में शिकायत की है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी, एसडीओपी सक्ती और मालखरौदा तहसीलदार को दिए ज्ञापन में बताया है कि पंचायत एवं अन्य युवा समिति द्वारा शराब की अवैध बिक्री को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से शराब की अवैध बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद है और धड़ल्ले से शराब की बिक्री गांव में जारी है. शराब खरीदने के लिए बाहरी लोगों का भी गांव में आना-जाना हो रहा है, जिससे माहौल बिगड़ रहा है और महिलाओं को काफी परेशानी होती है.